फरीदाबाद। अवैध कब्जा करने वालों पर शिकंजा कसते हुए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने एक बहुत बड़ी कार्रवाई की है। सेक्टर-8 में सरकारी जमीन पर बनी दो मंजिला इमारत को आज ढहा दिया गया। हालांकि प्राधिकरण ने यह कार्रवाई एनजीटी के आदेश पर किया है।
बता दें कि विशेष तौर पर फरीदाबाद क्षेत्र में अवैध कब्जों के कई सारे मामले एनजीटी में दर्ज किए गए हैं। इन्हीं में एक मामला फरीदाबाद के सेक्टर-8 का था, जहां सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर दो मंजिला इमारत बनाई गई थी। इसके बारे में यहां के स्थानीय लोगों ने एनजीटी से शिकायत की थी। इस मामले में संज्ञान लेते हुए एनजीटी ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को इस इमारत को त्वरित कार्रवाई करते हुए ध्वस्त करने के आदेश जारी किया। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।
इमारत को ध्वस्त करने के लिए भारी पुलिस बल को इकट्ठा किया गया था इसके बाद पोकलेन मशीन की मदद से कुछ ही समय में पूरी की पूरी इमारत को मिट्टी में मिला दिया गया। इसके अलावा अन्य घरों के सामने ग्रीन बेल्ट पर बने दर्जनभर से अधिक गेट भी तोड़े गए।