नई दिल्ली। पीएम मोदी के ऑस्ट्रिया दौरे से दोनों देशों की उम्मीदें एक दूसरे से काफी बढ़ गई है। विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने मीडिया को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे से आपसी भाईचारा तो बढ़ेगा ही साथ ही व्यापार के कई द्वार खुल जायेंगे। इससे भारतीय अर्थव्यवस्था को काफी मजबूती मिलेगी। क्वात्रा ने बताया कि 2023 में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार करीब 243 अरब रुपये का हुआ है।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ऑस्ट्रिया से पहले रूस में थे, जहां उन्होंने रूस-उक्रेन युद्ध पर भी अपना विचार रखा और दोनों देशों के बीच युद्धविराम का संदेश दिया। पीएम मोदी रूस के बाद ऑस्ट्रिया पहुंचे हैं और अब भारत-ऑस्ट्रिया के बीच काफी क्षेत्र में साझेदारी पर बातचीत कर आपसी सहमति बनाने की कोशिश रहेगी। बताया जा रहा है कि इस दौरे का भारत को एक बहुत बड़ा वैश्विक लाभ मिलने वाला है। इस विदेश यात्रा में पीएम मोदी 9 जुलाई से 10 जुलाई तक ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में रहेंगे। यह ऑस्ट्रिया की पीएम मोदी की पहली यात्रा है।