बलिया(यूपी) के विकास खण्ड-मनियर अंतर्गत ग्राम सभा-बालूपुर में “श्री रुद्र महायज्ञ“का भव्यआयोजन का आज श्रीगणेश किया गया। बताया जाता हैं कि यह श्री रुद्र महायज्ञ,नौ दिनों तक चलेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास खण्ड-मनियर अंतर्गत ग्राम सभा-बालूपुर में,यज्ञाचार्य-हर्षिता नंद एवं यज्ञकर्ता-अमिता नंद उपाध्याय जी महाराज तथा बालूपुर गांव के समस्त जनों के सहयोग से “श्री रुद्र महायज्ञ“का भव्य आयोजन किया गया।सर्व प्रथम क्षेत्र के मशहूर गायक-रंगरसिय सुगानवा के द्वारा ग्राम पंचायत सचिवालय के प्रांगण मे बने मंच पर,दोनों महाराज का फूलमाला पहना,पुष्प अर्पित कर भव्य स्वागत किया गया।जिसमे हजारों बच्चें,महिला व पुरुषों ने भाग लिया।
सर्व प्रथम महाराज जी के द्वारा सभी श्रद्धालुओं को कलश दिया गया। उस कलश को लेकर हजारों श्रद्धालुओं ने गांव का भ्रमण करते हुए ग्राम के पूर्व मे स्थित शिव मंदिर में माथा टेकने के उपरांत ग्राम-कसमापुर होते हुए,गांव से उत्तर दिशा में स्थित धर्मपुर(चंदायर) में जाकर खाली कलश में जल भरा गया।उसके बाद महाराज द्वारा सभी श्रद्धालुओं को अक्षत व जल से मंत्रों उच्चारण के साथ शुद्धि करण किया गया।श्रद्धालुओं द्वारा दान दक्षिणा कार्यक्रम के उपरांत उन्हें पुनः वापस बालूपुर स्थित आहुति स्थल के लिए भक्तों का जत्था रवाना हो गया।जहां हजारों श्रद्धालुओं द्वारा जल भरा कलश को रखा गया और सीतल सर्बत का सेवन किया।बताया जाता है कि रात्रि प्रहर में नौ दिनों तक प्रवचन का कार्यक्रम होगा। मैके पर भाजपा नेत्री-श्रीमती शशि दुवे व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि-चंदन शाह भी मौजूद रहे।
प्रदीप बच्चन (संवाददाता)