पश्चिम चंपारण। बता दें कि मझौलिया थाना क्षेत्र सरिसवा गांव में सांड का आतंक देखने को मिला है जहां बाजार आए एक 55 वर्षीय व्यक्ति पर सामने अचानक से हमला कर दिया जिसमें व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल व्यक्ति को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका उपचार जारी है चिकित्सकों ने बताया है कि व्यक्ति की स्थिति चिंता जनक है
घायल व्यक्ति की पहचान मझौलिया थाना क्षेत्र के रामपुरवा महनवा वार्ड नंबर 11निवासी गोपाल राय के 55 वर्षीय पुत्र रामरेखा राय के रूप में हुई है।बता दें कि पूर्व में भी कई लोगों को सांढ़ मारकर किया है घायल, सांढ़ के आतंक सरिसवा बाजारवासी और दुकानदार हैं परेशान।
रवि रंजन कुमार पांडेय (संवाददाता)