सोनीपत। गोहाना-पानीपत हाइवे पर मुंडलाना गांव के पास बाइक सवार तीन युवकों ने हथियार के बल पर रात के समय बेकरी संचालक से 32 हजार रूपये छीन लिए हैं। पीड़ित ने जब इसका विरोध किया तो युवकों ने सिर पर पिस्तौल का बट मारकर वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित ने वारदात की शिकायत सदर थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
पुलिस में दी शिकायत में सिवानका गांव निवासी दुकानदार रोहताश ने बताया कि वे बीते करीब दस वर्षों से इसराना में बेकरी का काम करते है। सोमवार को वे काम खत्म कर बाइक पर सवार होकर घर के लिए निकले थे। जब वे रात 10 बजे मुंडलाना गांव के पास रिबा फैक्ट्री के नजदीक पहुंचे तो एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक आए। युवकों ने अपनी बाइक उसकी बाइक के आगे अड़ा दी। बाइक रोकने के बाद युवक उसे जबरन झाड़ियों में ले गए। विरोध करने पर एक युवक ने पिस्तौल का बट उसके सिर पर मारा और उसकी जेब से 32 हजार रूपये निकाल लिए गए। रुपये छीनने के बाद तीनों युवक बाइक लेकर भाग गए।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही युवकों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।