सोनीपत। मुरथल के दीनबंधु छोटू राम महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद मुख्यमंत्री नायब सैनी लाभार्थियों को 100-100 गज के प्लाटों के रजिस्ट्री 7500 से अधिक बीपीएल परिवारों को लाभ महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत रजिस्ट्री के कागज़ात सौंपे।
सीएम सैनी ने इस योजना के तहत सोनीपत के 1794, करनाल के 108 प्लाटों की रजिस्ट्री, रोहतक के 766, पानीपत के 22 लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया। प्रदेश में कई स्थानों पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। सोनीपत में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि यह योजना पहले से ही बनी हुई थी। कोड आफ कंडक्ट में ही अधिकारियों से बात की थी।
उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने मेहनत की है 7500 से अधिक बीपीएल लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि 23 लाख परिवारों को फ्री यात्रा का पास दिया गया है और 1 साल के अंदर 1000 किलोमीटर की फ्री सफर किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सोच डबल इंजन सरकार और नरेंद्र मोदी की है। यह गरीबों के हित की सरकार है।