15 साल की प्रीतिस्मिता ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारत के लिए जीता गोल्ड मेडल

नई दिल्ली। 15 साल की स्टार भारोत्तोलक (weight lifter) प्रीतिस्मिता भोई ने 40 किलो महिला भार वर्ग में IWF World Youth Championships में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर भारत का नाम दुनिया भर में रोशन कर दिया है। विश्व यूथ चैंपियनशिप में भोई ने कुल 133 किलो भार उठाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया। प्रीतिस्मिता भोई ने इतिहास रचते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

भारत ने IWF World Youth Championships में दमदार प्रदर्शन किया। प्रीतिस्मिता भोई ने बुधवार को 75 किलो और 76 किलो भार उठाया। फिर स्नैच में 57 किलो भार उठाकर इतिहास रच दिया। भोई ने कुल 133 किलो भार उठाया। वह पहले दिन 2 किलो से वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से चूक गई थी।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *