पलवल। एक चुनावी सभा में शामिल होने पैदल जा रहे पांच लड़कों को एक कार ने ऐसी भयंकर टक्कर मारी कि पांचों के पांचों एक साथ गंभीर रूप से घायल हो गए। खबर के मुताबिक पांचों घायलों में एक की मौत हो गई है जबकि टक्कर मारने के बाद कार ड्राइवर घटनास्थल से भागने में कामयाब रहा। मृतक का नाम जैद बताया गया है।
मृतक के पिता मलाई गांव निवासी सद्दीक ने उटावड़ थाना में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने बताया है कि वे और उनका बेटा जैद तथा जैद के दोस्त अरमान, हमीन, आशिक और साहिल सभी मलाई गांव से पैदल ही उटावड़ मोड़ की तरफ एक चुनावी रैली में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान वह बच्चों को एक पेड़ की छाया में बिठाकर पानी लेने गया था। इसी बीच उटावड़ मोड़ की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही एक स्विफ्ट डिजायर कार ने पेड़ की छाया में खड़े बच्चों को भयंकर टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि उसके बेटे जैद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके चार साथी घायल हो गए। घटना के बाद कार ड्राइवर कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
इस मामले में मृतक के पिता की शिकायत पर अज्ञात कार ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि कार नंबर के आधार पर ड्राइवर की तलाश की जा रही है, जल्द ही आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल घायलों का इलाज चल रहा है।