वैशाली/हाजीपुर। लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के मद्देनजर दिनांक 20 मई को हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान हेतु प्रतिनियुक्त होने वाले पीठासीन पदाधिकारियों, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान पदाधिकारियों तथा माइक्रो आब्जर्वर का तृतीय एवं अंतिम रेंडमाइजेशन सामान्य पर्यवेक्षक और जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी की उपस्थिति में एनआईसी वीसी कक्ष में डीआईओ द्वारा किया गया। इसमें हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत अवस्थित हाजीपुर, महुआ, राघोपुर, राजापाकर, लालगंज एवं महनार विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान कर्मियों एवं माइक्रो ऑब्जर्वर को मतदान केंद्रों से टैग कर दिया गया।
बैठक में अपर समाहर्ता (आपदा), जिला भू अर्जन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी , जिला पंचायती राज पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
राजेन्द्र कुमार (संवाददाता)