उ.प्र.। बलिया(यूपी) के थाना व विकास खण्ड-नगराअंतर्गत ग्राम-बछईपुर चट्टी के मुख्य मार्ग पर,एक मेडिकल स्टोर और क्लिनिक का सफल उदघाटन किया गया। मेडिकल स्टोर और क्लिनिक के उदघाटन में बछईपुर ग्राम के अलावा ग्राम-सुल्तानपुर,खनवार,बरियारपुर,खारी,सलेमपुर के साथ साथ क्षेत्र के तमाम लोग उपस्थित रहें। उद्घाटित मेडिकल स्टोर का नाम“राधिका मेडिकल स्टोर“ रखा गया है।
राधिका मेडिकल स्टोर के प्रोपराइटर-दीपक गुप्ता (B. Farma) के मेडिकल स्टोर का भव्य उदघाटन डॉक्टर-स्वाति गुप्ता MBBS, MS( OBS/GYNE) स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ महिला जिला चिकित्सालय-मऊ और डॉक्टर-अंकित अभिषेक MBBS, MS जनरल एवं लाइपोस्क्रोपी सर्जन के द्वारा फीता काट कर शुभारंभ किया गया। इस भव्य उद्घाटन के मौके पर क्षेत्र के सैकड़ों लोगों का हुजूम उमडा रहा।
लोगों ने बताया कि बीमार महिला मरीजों को त्वरित जांचोपरांत सही उपचार के लिए इस क्षेत्र में क्लिनिक और “राधिका मेडिकल स्टोर“ का खुल जाना सौभाग्य ही कहा जाएगा। लोगों ने कहा कि अब महिला मरीजों को इलाज के लिए भागम भाग से काफी राहत मिलेगी। इस क्षेत्र में मेडिकल स्टोर व क्लिनिक के खुल जाने से मरीजों को अनुभवी डॉक्टरों द्वारा सही उपचार मिलने की बात से क्षेत्र के लोगों में हर्ष व्याप्त है।
प्रदीप बच्चन (संवाददाता)