ELECTION 2024 : तेजस्वी की हालत बिगड़ी, सुरक्षाकर्मियों ने स्टेज से नीचे उतारा

ARARIA (BIHAR)। लोकसभा चुनाव प्रचार में दिनरात एक कर चुके राजद नेता तेजस्वी यादव की अचानक से तबीयत बिगड़ गई। आलम ये रहा कि प्रचार के दौरान ही स्टेज से उतरने और अपनी गाड़ी तक पहुंचने में सुरक्षाकर्मियों की मदद लेनी पड़ी।

दरअसल, तेजस्वी यादव शुक्रवार को बिहार के अररिया में अपने गठबंधन के हित में प्रचार प्रसार करने पहुंचे थे। वे जनसभा को संबोधित कर ही रहे थे कि इसी बीच अचानक से उनके पीठ में दर्द हुआ और कमर की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया। जिसके बाद आनन फानन में उन्हें सुरक्षाकर्मियों ने सहारा देकर उनकी गाड़ी में तेजस्वी को बिठाया। हालांकि गाड़ी में बैठने के बाद तेजस्वी सहज महसूस कर रहे थे। उन्होंने हाथ हिला कर भीड़ का अभिवादन भी किया।

बताते चलें कि तेजस्वी यादव एक दिन में पांच से छह सभाओं को संबोधित करते हैं। वह बिहार में इंडिया गठबंधन के स्टार प्रचारक हैं। तेजस्वी का एक दिन में ज्यादा से ज्यादा चुनाव प्रचार की सभाओं को संबोधित करने की क्षमता का खुलासा पिछली विधानसभा चुनाव से देखने को मिला। विधानसभा चुनाव में भी तेजस्वी की कोशिश रहती थी कि एक दिन में ज्यादा से ज्यादा सभाओं को निबटायें। इसके लिए वे अपनी हेलीकॉप्टर अथवा गाड़ी से उतरते ही बिना देर किए स्टेज की तरफ दौड़ जाते थे।

इस बार भी 2024 के लोकसभा चुनाव में तेजस्वी यादव राज्य के विभिन्न कोने में चुनाव प्रचार कर रहे हैं और चुनाव प्रचार को लेकर वह हेलीकॉप्टर की मदद ले रहे हैं और राज्य के विभिन्न इलाकों में गठबंधन के पार्टियों के उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंच रहे हैं।

बता दें कि बिहार में सात चरणों में लोकसभा का चुनाव है। अभी केवल दो चरणों का ही मतदान हुआ है। इस बीच तेजस्वी यादव करीब 97 जनसंभाएं कर चुके हैं। धुआंधार चुनाव प्रचार का असर उनके स्वास्थ्य पर भी दिखने लगा है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *