VAISHALI BIHAR : महावीर जयंति के अवसर पर कलश पूजा कर जैन मंदिर में किया गया स्थापित

वैशाली। जैनों के 24 वें और अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती के अवसर पर परंपरा अनुसार वैशाली के अभिषेक पुष्करणी तट पर वैदिक मंत्रोचार और विधि विधान के अनुसार कलश पूजन की गई।

आयोजन में जिला प्रशासन की ओर से एडीएम (आपदा) अरुण कुमार सिंह ने परंपरागत रीति रिवाज को संपन्न कराया। इसके बाद कलश को पास के जैन मंदिर में स्थापित किया गया।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, डीपीआरओ, एसडीसी सह प्रभारी पदाधिकारी, सामान्य प्रशाखा, कार्यपालक अभियंता, वैशाली भवन प्रमंडल, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, वैशाली एवं कई पदाधिकारी तथा कर्मी मौजूद थे।

राजेन्द्र कुमार (संवाददाता)

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *