Balia UP: विभिन्न स्लोगनों के द्वारा स्कूली बच्चों ने मतदाताओं को किया जागरूक

बलिया(यूपी) के शिक्षा क्षेत्र-मनियर अन्तर्गत न्यापंचायत-मानिकपुर के विभिन्न विधालयों एवं उच्च माध्यमिक विधालय-सुल्तानपुर के प्रागण मे नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा दिनांक-19 अप्रैल 2024 दिन शुक्रवार को “स्कूल चलो अभियान” रैली के साथ साथ “मतदाता जागरूकता अभियान” रैली निकाली गयी।

रैली को बतौर मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी (मनियर)-पवन कुमार सिह व विशिष्ट अतिथि स्कुल के प्रधानाचार्य-सन्तोष कुमार पाण्डेय ने हरी झंडी दिखाकर बच्चों को रवाना किया। रैली पूरे गांव का भ्रमण कर पुन: स्कूल पर आकर समाप्त हो गयी।

रैली के दौरान बच्चों ने जागरूकता फैलाते हुए, स्लोगन के माध्यम से कहा कि”आधी रोटी भले ही खायेगें,लेकिन स्कुल पढ़ने जायेगें”। “शिक्षा है अनमोल रतन,पढ़ने का तुम करो जतन”।” स्कुल पढ़ने जायेगे,देश का मान बढा़येगे”।”घर घर अलख जगायेगें,मतदान करने जायेगें”। “जगे देश की क्या पहचान,वोट करेगें हर इंसान”आदि नारे लगाये।

इस मौके पर सैकड़ों बच्चों के साथ साथ अनिल सिह,अजय कुमार राय, सुधीर कुमार,मृतुन्जय तिवारी,संजय कुमार यादव,राघवेन्द्र प्रताप सिह,अर्जुन पटेल इत्यादि लोगों ने भाग लिया।

प्रदीप बच्चन (संवाददाता)

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *