ARARIA। हमेशा साहसिक और निष्पक्ष काम के लिए पहचाने जाने वाली महलगांव थानाध्यक्ष कनकलता के नेतृत्व में अररिया जिला के महलगांव थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जब हथियार के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और किसी बड़ी घटना को घटना से बचा लिया गया है।
अररिया पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को महलगांव थाना क्षेत्र के डुमरा कुंड पुल के पास से गिरफ्तार किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त अभियुक्त की सूचना मिलने पर उसको गिरफ्तार करने के लिए गठित टीम महलगांव थाना क्षेत्र के डुमरा कुंड पुल के पास तैनात थी। जब उक्त अभियुक्त उस ओर आ रहा था तो पुलिस की गाड़ी को देखकर वह भागने लगा, जिसे पुलिस द्वारा खदेड़ कर पकड़ा गया। गिरफ्तार अभियुक्त की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस तथा एक स्मार्टफोन बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम लाल उर्फ डेविड उर्फ गुलाब है, जो महलगांव थाना क्षेत्र के चिरह वार्ड संख्या तीन निवासी मोहम्मद मोज्जम का पुत्र है।
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त गुलाब पर पूर्व से आठ आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से सात मामले अररिया जिले के जोकीहाट (महलगांव) थाना एवं एक मामला किशनगंज में दर्ज है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि गिरफ्तार अभियुक्त किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। जिसे समय रहते गिरफ्तार कर घटना को घटना से बचा लिया गया।
इस अपराधी की गिरफ्तारी से थाना क्षेत्र के लोगों में संतोष का माहौल है और लोग महलगांव थाना प्रभारी कनकलता को धन्यवाद और बधाई दे रहे हैं, कि उन्होंने एक बड़ी घटना को घटना से बचा लिया है।
थाना अध्यक्ष कनकलता के नेतृत्व में इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कम्प मचा हुआ है। इससे पूरे थाना क्षेत्र में शराब तस्करों और अपराधियों की गिरफ्तारी से थाना क्षेत्र में हरकम्प मचा हुआ है। महलगांव थाना क्षेत्र के लोग इसकी भी सराहना करते नहीं थकते हैं।
अररिया एसपी अमित रंजन के पदभार ग्रहण करने के बाद से जिले में अपराध की संख्या में काफी कमी आई है। जिससे लोगों में काफी खुशी और शांति का माहौल है।
मंटू राय (संवाददाता)