वैशाली/राघोपुर। तेजस्वी यादव के संविधान वाले ब्यान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा बिहार प्रदेश मीडिया प्रभारी किसान मोर्चा सह वैशाली लोकसभा चुनाव प्रभारी हरेश कुमार सिंह ने तीखी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि भारत के लोग संविधान को देश का प्रमुख ग्रंथ मानकर संविधान का सजदा करते हैं लेकिन आईएनडीए गठबंधन के नेता सहित बिहार की प्रमुख राजनीतिक दल संविधान को राजनीतिक उपयोग की वस्तु समझ रहे हैं। जब भी चुनाव की प्रक्रिया शुरू होती है विपक्ष संविधान के राजनीतिकरण का प्रयास कर आमजन को बरगलाने के उद्देश्य से तरह तरह की ब्यानबाजी करते हैं।
श्री सिंह ने कहा कि देश के लोगों को पता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मजबूत हाथों में संविधान बिल्कुल सुरक्षित है एवं प्रधानमंत्री जी ने संविधान के द्वारा ही आरक्षण से वंचित सामान्य गरीब वर्गों को भी आरक्षण का लाभ दिया है। बिहार में निवास करने वाले सभी वर्गों को एनडीए सरकार में आरक्षण का लाभ बिना रोक टोक के मिल रहा है। बिहार की आवाम मजबूती के साथ भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ खड़ी है एवं बिहार प्रदेश की सभी चालीस सीटों को जीताकर देश में एनडीए की चार सौ पार के आंकड़े को पूर्ण करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेगी।
राजेन्द्र कुमार (संवाददाता)