वैशाली/हाजीपुर। आसन्न लोकसभा निर्वाचन, 2024 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह -जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा द्वारा आज पीपा पुल का निरीक्षण किया गया। उन्होंने पीपा पुल की आवश्यक मरम्मती, रोशनी की व्यवस्था, पहुंच पथ, सुरक्षा एवं बचाव की दृष्टि से पीपा पुल के दोनों तरफ वोट की व्यवस्था, गोताखोर की तैनाती सुनिश्चित करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिए।
उन्होंने बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अभियंताओं को निर्देश दिया कि वे यहां एक टेक्निकल टीम प्रतिनियुक्त करें, ताकि पीपा पुल में कोई भी गड़बड़ी आने पर तत्काल दुरस्त किया जा सके। इस अवसर पर हाजीपुर के अनुमंडल पदाधिकारी, बिदुपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल पदाधिकारी तथा थाना प्रभारी मौजूद थे।
राजेन्द्र कुमार (संवाददाता)