VAISHALI BIHAR: सराय थाना के खिलाफ रोष व्यक्त

वैशाली /हाजीपुर। इनायतपुर प्रबोधीगांव में अनुसूचित जाति की महिला शीला देवी को 5 अप्रैल की रात्रि 12:00 बजे नाइटी पहनकर सोये अवस्था में बिना महिला पुलिस के पूर्व में जमानत करा चुके केस में वारंट कहकर गिरफ्तार करने, जाति सूचक गाली देने, प्रताड़ित करने की घटना का निंदा करते हुए पीड़िता द्वारा न्यायालय में दर्ज परिवाद संख्या 20 /24 में तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है।

भाकपा माले के जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव, जिला कमेटी सदस्य रामबाबू भगत, भगवानपुर प्रखंड सचिव पवन कुमार सिंह, ऐपवा जिला सचिव डॉ प्रेमा देवी, जिला अध्यक्ष कुमारी गिरिजा पासवान ने कहा कि डबल इंजन की सरकार की पुलिस संविधान और कानून का इस्तेमाल रंगदारी वसूलने के लिए कर रही है, कई थानों में देखा गया है की जमानत कराकर सरेंडर स्लिप थाना में जमा कर देने के बावजूद निर्दोष लोगों को गिरफ्तार कर पैसा वसुला जाता है, तब छोड़ा जाता है या जेल भेज दिया जाता है, नेताओं ने वैशाली पुलिस प्रशासन से ऐसे थाना अध्यक्षों के खिलाफ अभिलंब कार्रवाई करने की मांग की है,

शीला देवी जो पहले से जमानत पर थी, सरेंडर स्लीप थाना में जमा था फिर भी गिरफ्तार करके प्रताड़ित करना जाति सूचक गाली देकर अपमानित करना संविधान और लोकतंत्र का खुला उल्लंघन और पुलिस का बहसीपन है। भाकपा माले इस तरह के पुलिसिया कार्रवाई का विरोध करती है और पीड़िता को न्याय नहीं मिलने पर सराय थाना प्रभारी के खिलाफ आंदोलन चलाने पर विचार कर रही है।

राजेन्द्र कुमार (संवाददाता)

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *