समस्तीपुर। बिजली विभाग के देख रेख न होने के कारण आज मंगलवार को तड़के सुबह समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के सिबैसिंगपुर पंचायत के नंदनी डीह गांव में 12 वर्षिय किशोर द्वारा सोहजन तोड़ने के क्रम में गुजर रही 11 हजार पॉवर के नंगे तार में पेड़ की डाली स्पर्श होने से 12 वर्षीय किशोर मुर्छित हो गया।
जिसे देख लोगों की भीड़ जुट गई और आनन – फानन में किशोर को जख्मी हालत में पटोरी अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने स्थिति देख बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर दिया ।
घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि पड़ोस की रहने वाली राम उदगार ठाकुर की पत्नी विमला देवी के कहने पर किशोर सहजन तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ा था। उसी दौरान पेड़ के उपर से गुजर रही बिजली की तार से पेड़ की डाली सटने से पूरे पेड़ में करंट आ गया और इसके चपेट में युवक आ गया।
मूर्छित किशोर की पहचान नंदनी डीह के वार्ड सं. 4 के निवासी रंजीत शाह के 12 वर्षीय पुत्र सुमन कुमार के रूप में हुई है ।
चुन्नू कुमार सिंह (संवाददाता)