मधुबनी। मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को राकेश मैथमेटिक्स क्लासेज के द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता राकेश रंजन तथा संचालन मोहम्मद अशरफ सर ने किया।
कार्यक्रम के दौरान मनोज झा,राम पूजन यादव,राम दुलार यादव,सुरेंद्र कुमार यादव,उमेश यादव,डॉ राकेश कुमार,राकेश रंजन,कुलदीप सिंह,मोहम्मद अशरफ,संतोष शर्मा,पप्पू कुमार ने मौजूद विद्यार्थियों को भविष्य में बेहतर तैयारी के टिप्स भी दिए और उज्जवल भविष्य की कामना की।
उन्होंने सम्मान समारोह को भविष्य की परीक्षा में शामिल होने वाले युवाओं के लिए उत्साहवर्धक किया। कार्यक्रम के दौरान 479 अंक लाने वाला चाय दुकानदार का पुत्र शिव कुमार प्रसाद साह पर सबका ध्यान टिका था। वहीं इस संस्था के 25 विद्यार्थियों को 400 से अधिक अंक प्राप्त हुआ। सभी को मोमेंटो और माला पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही कई छात्र एवं छात्राएं प्रथम श्रेणी से पास हुए। सभी को मेंडल देकर सम्मानित किया गया।
संस्था के डॉयरेक्टर राकेश सर ने बताया कि मेरे यहां से प्रत्येक साल एक न एक बिहार टॉपर और जिला टॉपर निकलता है , यह मेरा मेहनत है । शिक्षक को इससे ज्यादा खुशी क्या हो सकती है ।
साथ ही सभी के लिए बाल भोज का भी आयोजन किया गया था जिसमें सभी बच्चों को बाल भोज भी कराया गया जो प्रत्येक साल किया जाता है ।
संतोष कुमार शर्मा (संवाददाता)