गोपालगंज। जिले के मांझागढ़ प्रखंड के सभी मध्य विद्यालयों में समारोह पूर्वक दीक्षा समारोह आयोजित किया गया। पहली बार सरकारी विद्यालयों में इस तरह का कार्यक्रम आयोजित होने पर छात्र छात्राओं तथा उनके अभिभावकों में काफी उत्साह देखने को मिला।
विदित हो कि सोमवार को प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पथरा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय अहिरवलिय सहित सभी मध्य विद्यालयों में दीक्षा समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें वार्षिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय तथा, तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। तथा छात्रों के बीच ग्रेडिंग कार्ड का वितरण किया गया।
इस मौके पर शिक्षकों ने सरकारी विद्यालयों में बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में अभिभावकों को जानकारी देते हुए ज्यादा से ज्यादा बच्चों का सरकारी विद्यालयों में नामांकन कराने को लेकर जागरूक किया। समारोह के दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार झा बीपीएम सौरभ कुमार सहित सभी शिक्षक मौजूद थे।
प्रभात तिवारी (संवाददाता)