पश्चिम चंपारण। शनिवार के दिन मझौलिया पुलिस थाना क्षेत्र के विभिन्न ठिकानों से दो वारंटी को किया गिरफ्तार कर भेजो न्यायिक हिरासत में। यह जानकारी पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने दी।
उन्होंने बताया कि गैर जमानतीय वारंटी अभियुक्त रोबिन यादव पिता यमुना यादव साकिन सेनुवरिया वार्ड न.02। उधर गैर जमानतीय वारंटी अभियुक्त शिव कुमार राम पिता जयलाल राम साकिन शेख मझरिया कचहरी टोला वार्ड न.06। इन दोनों गैर जमानतीय वारंटी अभियुक्त को मेडिकल जांच उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
रवि रंजन कुमार पांडेय (संवाददाता)