बलिया(यूपी) थानांतर्गत ग्राम-केवरा मे,खेत के समीप स्थित विद्युत ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी ने लगभग आठ बीघा गेहूं की फसल को जला कर राख कर दिया है।गांव के किसानों मे हड़कंप मच गया है।
बताया जाता है कि बीते सोमवार को स्थानीय थानांतर्गत ग्राम-हुसेनाबाद और केवरा मार्ग पर स्थित विद्युत ट्रांसफार्मर से निकली एक चिंगारी गेहूं की फसल मे जा गिरी।और आग लग गई। तेज पछुवा हवा के कारण आग विकराल रूप ले लिया।हवा की गति तेज होने के कारण,तेजी से फैलती आग ने भयंकर रूप धारण कर, किसानों के लगभग आठ बीघा गेहूं की फसल जलाकर राख मे बदल दिया।इस भयंकर आगलगी से किसानों की नींद हराम हो गई है।किसानों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है।इस घटना से बाकी किसानों मे दहशत का माहौल बना हुआ है।
प्रदीप बच्चन (संवाददाता)