पत्नी गई मायके तो,फौजी ने रचा ली दूसरी शादी, पहली पत्नी ने उठाया ठोस कदम

बलिया(यूपी) के थाना-बैरिया अंतर्गत-टोला फकरू राय गांव का मूल निवासी-दया शंकर प्रसाद ने पहली पत्नी के रहते,दूसरी शादी रचा ली है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार,क्षेत्र मे हो रहे तरह तरह की आम चर्चाओं के अनुसार, ग्राम-टोला फकरू राय,थाना-बैरिया निवासी-दया शंकर प्रसाद की शादी 19 मई 2015 को ग्राम-श्रीनगर निवासिनी-सलोनी पुत्री सुग्रीव प्रसाद के साथ हुई थीं।

बताया जाता है कि दया शंकर प्रसाद सीआरपीएफ का जवान है।और वे जम्मू कश्मीर में तैनात था। छुट्टियों में घर आया हुआ था।पत्नी के साथ सब कुछ ठीक ठाक से चल रहा था कि एक दिन,दोनों के बीच किसी बात को लेकर,कहा सुनी,तूं तूं मैं मैं,हो गई,और अचानक पत्नी-सलोनी अपने मायके चली गई।फिर क्या था।पत्नी के मायके जाते ही,इधर दयाशंकर प्रसाद ने दूसरी शादी रचा ली।इस बात की ख़बर,रविवार को जब पत्नी-सलोनी व उसके मायके वालों को मिली तो आनन फानन व गुस्से मे सभी लोग बैरिया थाना पहुंच गए। वहां विवाहिता-सलोनी ने,अपने पति के उपर आरोप लगाया है कि हमारे बीच सब कुछ ठीक ठाक रहते हुए,पहली पत्नी से छुप कर दहेज के लिए, दूसरी शादी कर ली है।

विवाहिता-सलोनी के तहरीर पर बैरिया थाना पुलिस ने बहु विवाह,दहेज उत्पीड़न,शरारिक मानसिक उत्पीड़न सहित सुसंगत धाराओं मे विभिन्न धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर,मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

थाना-बैरिया के एसएचओ-धर्मवीर सिंह ने बताया कि मामले की जांच गहनता से की जा रही है।जांचोपरांत इस बात की सूचना सीआरपीएफ जवान-दया शंकर प्रसाद के यूनिट में भेज दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जरूरी हुई तो सीआरपीएफ के अधिकारियों की अनुमति से उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी क्यों…? की चर्च क्षेत्र मे भिन्न भिन्न रूप में हो रही है। हकीकत क्या है यह जांच का विषय है।

 

प्रदीप बच्चन (संवाददाता)

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *