विजयनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्षय रोगियों को बांटा पुष्टाहार

Ghaziabad news  :  भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी गाजियाबाद इकाई ने सोमवार को रोटरी क्लब गाजियाबाद ग्रेटर नेक्स्ट के सौजन्य से विजयनगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पात्र क्षय रोगियों को पुष्टाहार पोटली रेड क्रॉस उपाध्यक्ष मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भवतोष शंखधर की गरिमामई उपस्थिति में वितरित की।
सभापति डॉ सुभाष गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में सर्वप्रथम जिलाधिकारी अध्यक्ष भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी गाजियाबाद इकाई के अनुमोदन पर दीपक कुमार नामक उच्च शिक्षा प्राप्त बेरोजगार विकलांग व्यक्ति को 25 हजार की आर्थिक सहायता दी।
रो. सुरेंद्र शर्मा अध्यक्ष ने कहा कि हम भविष्य में भी रेड क्रॉस के साथ मिलकर इस प्रकार की समाज कल्याण के काम करते रहेंगे क्योंकि आज हमें इस सेवा कार्य में सहभागिता करके सुखद अनुभूति हो रही है’
इस मौके पर डॉ भवतोष शंखधर, डॉ सुभाष गुप्ता, डॉ अमित विक्रम,डॉ किरण गर्ग, सुरेंद्र शर्मा, राकेश गुप्ता, एमसी गौड़, जोगिंदर सिंह, एच के जोशी के अतिरिक्त विजयनगर स्थित स्वास्थ्य केंद्र के सभी स्वास्थ्य कर्मी व अधिकारी मौजूद रहे।

शेयर करें