ब्लूमिंग स्कूल में मेधावी छात्र छात्राओं को किया सम्मानित  

shikohabad news  :  ब्लूमिंग बड्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में कक्षा नर्सरी से 11 तक के मेधावी छात्र छात्राओं का परीक्षाफल वितरण समारोह आयोजित किया गया । जिसमें अपनी कक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले मिधावियो को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रबंधक राज पचौरी, प्रधानाचार्य सुमनलता पचौरी ने छात्रों को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया। कक्षा नर्सरी में तेजस प्रथम, दीक्षा, अविका, अयुषी द्वितीय, सुमित तृतीय, कक्षा एलकेजी में रूद्र, अरोही व श्रेयश प्रथम, मानवी, निषिका अंशिका द्वितीय व अरूषी, अराधया, वैभव तृतीय, कक्षा यूकेजी में अर्पिता, चारू, प्राशी, माधव, आरव प्रथम, श्रष्टी, काव्या, रियांश द्वितीय, उज्जास्वनी, दिव्यांशी, अन्या, आध्या तृतीय, कक्षा 1 में मन्नत प्रथम, आरूष द्वितीय व अलंक्रता तृतीय, कक्षा 2 में माधव, रियांश प्रथम, कक्षा 3 में उन्नाती प्रथम, राधव द्वितीय, कक्षा 4 में अन्या प्रथम, शिवांश द्वितीय स्थान पाया ।
          वहीं कक्षा 5 में एकलव्य प्रथम, रिषिका द्वितीय व हारून तृतीय, कक्षा 6 में हर्ष प्रथम, कक्षा 7 में देव प्रथम, अनु द्वितीय, कक्षा 8 में दीपक प्रथम, भावना द्वितीय, कक्षा 9 में सोम्य प्रथम ऐंजल,  कक्षा 11 में पियूष, वैभवी, तायबा प्रथम, कुमारी प्रतिक्षा,
मानवी, नेहा द्वितीय व प्रिया, प्रगती, युगांक तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर प्रबंधक ने सभी मेधावियों से कहा कि सफलता पाने के लिए जीवन में अनुशासन व लक्ष्य रखना जरूरी है। अंत में प्रधानाचार्य ने सभी का आभार प्रकट किया।
शेयर करें