Lok Sabha Election 2024: बिहार में NDA-महागठबंधन की सीधी लड़ाई, क्या कहते हैं समी करण

Lok Sabha Election 2024:

Lok Sabha Election 2024: पटना। महागठबंधन में सीट बंटवारे के साथ ही बिहार में लोकसभा चुनाव की तस्वीर साफ हो गई है। 2019 और 2024 के बीच पांच साल का समय भले ही गुजर गया। मगर, चुनावी कोण यथावत है। मतलब इस बार भी राजग और महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबले की संभावना है। राजग के सामने पुराने परिणाम को बचाते हुए सभी 40 सीटों पर जीत की चुनौती है। महागठबंधन को साबित करना है कि सीट बंटवारे में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद का निर्णय सही था, क्योंकि लालू पर मनलायक सीटें न देने का आरोप कांग्रेस का है तो राजद के कई बड़े नेताओं का कहना है कि उन्होंने टिकट बंटवारे में दमदार उम्मीदवारों को निराश किया।

Lok Sabha Election 2024:

हां, तीनों वाम दल प्रसन्न हैं, क्योंकि उन्हें पांच सीटें दी गई हैं। इनमें ज्यादा ऐसी सीटें हैं, जिनपर कभी राजद की जीत हुई थी या उसका उम्मीदवार दूसरे नंबर पर रहा था। फिलहाल महागठबंधन के विभिन्न दलों के बीच एकजुटता का संदेश देने का प्रयास किया गया है। दो लोकसभा चुनावों के बीच कुछ बदलाव भी हुए हैं।

तीसरा कोण बनाने का प्रयास
लोकसभा चुनाव 2019 की तुलना में बदलाव यह है कि तीसरा कोण बनाने का प्रयास इस बार अधिक गंभीर है। सीमांचल के मुस्लिम बहुल इलाके में सक्रिय एआईएमआईएम इस बार 15 प्रत्याशी उतारने जा रहा है। बहुजन समाज पार्टी ने भी सभी 40 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर दी है।

शाहाबाद के बक्सर और सासाराम में बसपा का थोड़ा प्रभाव है। लेकिन, अब तक उसे किसी सीट पर सफलता नहीं मिल पाई है। बसपा को कुछ ऐसे पूर्व सांसद उम्मीदवार के रूप में उपलब्ध हो सकते हैं, जिन्हें बेटिकट कर दिया गया है।

पिछली बार एआईएमआईएम एकमात्र किशनगंज में तीसरा कोण बना पाई थी। इस बार उसने क्षेत्र का विस्तार किया है। 15 सीटों पर प्रत्याशी उतारने जा रही है। ऐसे में एक से अधिक क्षेत्रों में तीसरा कोण बना सकती है।

12 सीटों में से 11 पर जदयू के सांसद राज्य की दो प्रमुख पार्टियों जदयू और राजद के प्रत्याशी दर्जनभर सीटों पर आमने-सामने होंगे। ऐसी सीटों में जहानाबाद, मुंगेर, बांका, वाल्मीकिनगर, शिवहर, सीतामढ़ी, सीवान, गोपालगंज, झंझारपुर, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया की सीटें शामिल हैं। इन 12 में से 11 सीटों पर फिलहाल जदयू के सांसद हैं जबकि शिवहर की सीट भाजपा के कोटे से जदयू को मिली है। वहीं राजद की 26 में 10 ऐसी सीटें हैं जहां उसका मुकाबला भाजपा के प्रत्याशियों से होगा। इन सीटों में नवादा, औरंगाबाद, बक्सर, पाटलिपुत्रा, पूर्वी चंपारण, सारण, उजियारपुर, दरभंगा, मधुबनी और अररिया हैं। इनमें से 9 सीटों पर भाजपा का कब्जा है जबकि नवादा सीट भाजपा ने लोजपा से ली है। राजद को गया में हम से तो जमुई, हाजीपुर तथा वैशाली में लोजपा आर से मुकाबला करना होगा।

इंडिया गठबंधन में 9 सीट पाने वाली कांग्रेस पार्टी का सबसे अधिक पांच सीटों पर भाजपा से आमना-सामना होगा। मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण, पटना साहिब, सासाराम और महाराजगंज ऐसी सीटें हैं। जदयू और कांग्रेस के प्रत्याशी जहां मुकाबला करेंगे उन लोकसभा सीटों में किशनगंज, भागलपुर और कटिहार लोकसभा क्षेत्र हैं। समस्तीपुर में कांग्रेस प्रत्याशी लोजपा आर के उम्मीदवार के सामने होंगे।

Lok Sabha Election 2024:

शेयर करें