Delhi Breaking News: केजरीवाल की गिरफ्तारी पर दिल्ली में बवाल, कई मेट्रो स्टेशन के गेट बंद, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Delhi Breaking News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली में आम आदमी पार्टी जमकर कर बवाल कर रही है। केजरीवाल को एक इंसान नही अब सोच की संज्ञा दी जा रही है। आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री आवास पर विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। जिसके चलते दिल्ली में सुरक्षा चाकचैबंद कर दी गई है। वहीं दिल्ली पुलिस ने पार्टी को प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी है। साथ ही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी है। आम आदमी पार्टी ने मोदी का सबसे बड़ा डर-केजरीवाल डीपी कैंपेन की शुरुआत की है। बता दें कि इसी प्रकार भाजपा ने मैं भी चैकीदार और मैं मोदी का परिवार कैंपेनिंग चलाई थी। अब आप के कैंपेन के तहत आम आदमी पार्टी के सभी नेता-कार्यकर्ता अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी बदलेंगे।

यह भी पढ़े : Greater Noida: पुलिस के हत्थे चढे शातिर चोर, ऐसे करते थे वारदात

 

आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की चिंगारी को, उनकी प्रेरणा को घर घर तक पहुँचाएगा ये सोशल मीडिया कैंपेन हैं। आप नेता आतिशी की देशवासियों से अपील की है कि तानाशाही के विरुद्ध इस जंग में आवाज उठाने के लिए पदकपंूपजीामरतपूंस.बवउ से फोटो डाउनलोड कर उसे अपनी डीपी पर लगाएं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय की कस्टडी से एक और निर्देश दिए हैं। स्वास्थ मंत्रालय को लेकर निर्देश दिए गए हैं। उधर, सुरक्षा कारणों से लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन, पटेल चैक मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 3 और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 5 पर प्रवेश-निकास अगले आदेश तक बंद रहेगा।
मालूम हो कि आम आदमी पार्टी ने सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आज यानी मंगलवार को पीएम आवास के घेराव की योजना बनाई है। वहीं, सभी विपक्षी दलों ने 31 मार्च को रामलीला मैदान में एक विशाल रैली का आयोजन करने की भी घोषणा की है।

यह भी पढ़े: North Korea: युद्ध की तैयारी में उत्तर कोरिया, सैनिक कर रहे अभ्यास, इन देशों पर हो सकता है आक्रमण

 

दिल्ली में आप का चारों ओर प्रदर्शन
सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी समेत देशभर में आम आदमी पार्टी (आप) और अन्य राजनीतिक दलों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। आप ने इस बार होली न मनाने का ऐलान किया था और पार्टी ने जगह-जगह पुतले फूंकते हुए विरोध प्रदर्शन किए। अब आप ने पीएम आवास को घेरने की तैयारी की है।

शेयर करें