आम जनता से ली अवैध शराब बिक्री होने की जानकारी 

Jasrana news  होली के मौके पर अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिए आबकारी निरीक्षक सक्रिय दिखाई ​दिए । जसराना, मुस्तफाबाद एवं एका कस्बा में सरकारी शराब की दुकानों पर चेकिंग करने के साथ आम जन से भी बात की। इस दौरान होली वाले दिन अवैध रुप से होने वाली शराब की बिक्री के बारे में जानकारी ली। आबकारी निरीक्षक भूपेश कुमार सिंह शनिवार को जसराना के साथ एका एवं कस्बा मुस्तफाबाद पहुंचे । जहां शराब के ठेकों की गहनता से जांच की। इस दौरान सीसीटीवी कैमरों को चेक करने के साथ अ​​भिलेखों को चेक कर स्टॉक का मिलान किया। क्यूआर कोड के माध्यम से शराब की गुणवत्ता को भी चेक किया। शराब के ठेकों पर मौजूद सेल्समेन से 25 मार्च को होने वाली शराबबंदी का पूर्णत: पालन  करने का निर्देश दिया ।
          इस दौरान कहा कि ​​​शिकायत मिलने पर कडी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं आबकारी निरीक्षक ने कस्बों में आम जन से बात की। इस दौरान होली के मौके पर अवैध रुप से शराब बिकने के बारे में जानकारी ली। इस दौरान लोगों को अपना नंबर भी दिया और कहा अगर क्षेत्र में किसी तरह से कोई अवैध रुप से शराब की बिक्री करता है तो उसकी सूचना उपलब्ध कराएं, कार्रवाई की जाएगी।
शेयर करें