UP News: दिल्ली से बिहार जा रही टूरिस्ट बस फतेहपुर में दुर्घटनाग्रस्त, 24 यात्री घायल

UP News:

UP News: फतेहपुर। दिल्ली से बिहार को जा रही एक टूरिस्ट बस शनिवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में 24 यात्री घायल हैं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और क्रेन की मदद से बस को हाइवे से हटवाकर मार्ग से जाम को खुलवाया।

UP News:

थरियांव क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार राय ने बताया कि एक टूरिस्ट बस दिल्ली से बिहार के औरंगाबाद जा रही थी। शनिवार की सुबह थरियांव थाना क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग के देहुली गांव के पास यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद जहां यात्रियों में चीख-पुकार मच गया तो वहीं, हाइवे पर वाहनों का जाम लगने लगा।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकलवाकर जिला अस्पताल पहुंचाया। क्रेन से बस को हटवाकर हाइवे के किनारे लगाया। इसके बाद धीरे-धीरे हाइवे से जाम खुला। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। फिलहाल यात्रियों से हादसे की वजह जानने का प्रयास किया जा रहा है।

UP News:

शेयर करें