LokSabha Election: वोटर्स को जागरुक करने के लिए डीएम की शानदार पहल

LokSabha Election: भारत निर्वाचन आयोग एवं डीएम और जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने वोटर्स को जागरुक करने के लिए शानदार पहल की है। डीएम के निर्देश पर जनपद के मतदाताओं को विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के माध्यमों से व्यापक स्तर पर जागरूक किया जा रहा है। नोडल अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह एवं स्वीप कार्यक्रम के सहयोगी जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह द्वारा बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम के तहत गौतम बुद्ध नगर में विविध कार्यक्रम विभिन्न प्लेटफार्म के माध्यम से आयोजित किये जा रहे हैं।

यह भी पढ़े : नोएडा और ग्रेटर नोएडा में होली मिलन समारोह की धूम, जानें किन किन सस्थाओं ने किया आयोजित


उन्होंने बताया कि जनपद में सभी माध्यमिक विद्यालय एवं उच्च शिक्षण संस्थानों में ईएलसी का गठन किया गया। जिसमें प्रत्येक संस्था के एक शिक्षक, प्रतिनिधि एवं संस्था को नोडल नियुक्त किया गया है। समस्त शिक्षण संस्थानों में मतदाता जागरूकता सम्बन्धित गतिविधियां जैसे जागरूकता शपथ, नुक्कड़ नाटक, मेहंदी, रंगोली, वाद-विवाद, निबंध, भाषण, पोस्टर प्रतियोगिता, जागरूकता रैली, मैराथन, मतदान माॅक ड्रिल, क्विज, संबंधित पोस्टर, स्लोगन, जिंगल्स, गीत, कविता प्रतियोगिता आदि का आयोजन नियमत रूप से जनपद में किया जा रहा है। हैल्प डेस्क के द्वारा 18 वर्ष पूर्ण करने वाले मतदाताओं को ऑनलाइन पंजीकरण के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिला स्तर पर मतदान पंजीकरण के लिए विभिन्न जानकारी जैसे वोटर हेल्पलाइन एप, मतदान का महत्व आदि के सम्बन्ध में स्वीप टीम के अधिकारियों द्वारा विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी जा रही है। स्वीप टीम के अधिकारियों के द्वारा विकास खंडों में हस्ताक्षर अभियान, मानव श्रृंखला, शपथ समारोह आदि कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। नगरीय क्षेत्रों में जागरूकता रैली, डोर टूर डोर अभियान, जेंडर गेप को कम करने के लिए महिला मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से विशेष बल दिया जा रहा है।

 

यह भी पढ़े : Holi Special: यूपी या बिहार से है और ट्रेन में सीट नहीं मिल रही ये खबर होगी कारगर

उन्होंने यह भी बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा द्वारा पैट्रोल पम्प, मुख्य चैराहे पर बैनर, पोस्टर एवं स्टीकर के द्वारा तथा सैल्फी पाॅइन्ट के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। जिला मनोरंजन कर अधिकारी जेपी चंद द्वारा समस्त मल्टीप्लेक्स, हाॅल, माॅल्स आदि पर मतदाता जागरूकता विडियो क्लिप्स प्रसारित की जा रही है। वरिष्ठ प्रबंधक नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं विकास प्राधिकरण द्वारा हाईवे, सड़को पर लगी एलईडी स्क्रीन पर मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित सामग्री प्रदर्शित की जा रही है। जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों द्वारा समस्त शिक्षण संस्थानों में पेरेंट्स मीटिंग, शपथ समारोह, जागरूकता रैली, हस्ताक्षर अभियान संचालित किये जा रहे है।

परिवहन विभाग द्वारा स्कूली बसों, ऑटो रिक्शा एवं परिवहन बसों में पोस्टर एवं बैनर के द्वारा मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। नेहरू युवा केंद्र द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता अभियान संचालित किये जा रहे हैं। उपायुक्त उद्योग, जिला उद्यम एवं प्रोत्साहन केंन्द्र एवं उप श्रमायुक्त द्वारा उद्यमी एवं व्यापारी संगठनों से समन्वय स्थापित करते हुये कारखानों एवं व्यापार परिसर में बैनर के माध्यम से कर्मचारियों एवं जनसामान्य को मताधिकार के प्रति जागरूक किया जा रहा है। पुलिस विभाग द्वारा पब्लिक अनाउंसमेंट के माध्यम से व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किये जा रहे है।
उन्होंने यह भी बताया कि जनपद में बनाये गये माॅडल पोलिंग बूथों के माध्यम से महिला, युवा, वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के लिये व्यापक स्तर पर प्रेरित किया जा रहा है एवं प्रथम बार वोटिंग करने वाले मतदाताओं को गोष्ठियों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।

शेयर करें