Elvish Yadav Noida Case: क्या आपको पता है एल्विश यादव को क्यो मिली जमानत, जानें

ईश्वर-विनय को भी 50-50 हजार के बॉन्ड पर मिली बेल
Elvish Yadav Noida Case: नोएडा । एल्विश की जमानत को लेकर कई प्राकर की चर्चाएं हो रही है। कोई पुलिस की गलती बता रहा है तो कोई प्रचार पाने का स्टंट।  एल्विश  को गौतमबुद्ध नगर जिला कोर्ट से जमानत मिल गई है। 17 मार्च से वो जेल में बंद थे। उनको 50 हजार रुपए के बेल बॉन्ड पर बेल मिली है। हालांकि, स्पेशल एनडीपीएस एक्ट 29 अभी नहीं हटी है, जिसमें बड़ी सजा का प्रावधान है। बता दें इस मामले में स्टिंग के बाद पकड़े गए राहुल और पांच सपेरों को भी पहले ही जमानत मिल चुकी है।
वकीलों की हड़ताल के चलते बीते चार दिनों से सुनवाई नहीं हो सकी थी। बुधवार को पुलिस ने इस मामले में एल्विश के दोस्त विनय और मीडिएटर ईश्वर को गिरफ्तार कर एनडीपीएस की धाराओं में जेल भेजा था।

यह भी पढ़ें: LokSabha Election: चुनाव की तैयारियों को लेकर कमिश्नर-डीएम ने अफसरों को दिये सख्त निर्देश, जानें क्या क्या कहा

डीसीपी क्राइम ने बताया कि था विनय से डिमांड की जाती थी, जिसके लिए विनय ईश्वर से संपर्क करता था और ईश्वर राहुल का दोस्त है। रिपोर्ट में क्या था जिससे बढ़ी एनडीपीएस एक्ट स्टिंग के दौरान राहुल और सपेरों के पास से 20 एमएल वेनम मिला था। पुलिस ने इस वेनम को जयपुर की एफएसएल लैब में भेजा। वहां की रिपोर्ट में यह जहर सांप की कोबरा प्रजाती करैत का बताया गया। जिसके प्रयोग से मौत और पैरालाइसिस भी हो सकता है। इस जहर में मॉर्फिन का सब्सटेंट होता है। इसलिए पुलिस ने रिपोर्ट को काफी ध्यान से अध्ययन के बाद एल्विश पर एनडीपीएस एक्ट लगाया।

यह भी पढ़ें: रोजबेल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने होली की बधाई देकर शिक्षकों का लिया आशीर्वाद

आधार पाइंट में समझे
एल्विश के वकील प्रशांत राठी ने बताया कि हमे पूरी उम्मीद है एल्विश को कल जमानत मिल जाएगी। एल्विश के पास से कोई भी नशे का सामान या कुछ भी रिकवर नहीं किया गया। जिनके पास से वेनम , सांप बरामद हुआ यानी राहुल और पांच सपेरे सभी को जमानत मिल चुकी है। एफएसएल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने एल्विश पर एनडीपीएस एक्ट लगाया। लेकिन ये वेनम राहुल और सपेरों से मिला था। एल्विश राहुल और सपेरों को नहीं जानता कोई सीधा लिंक पुलिस के पास नहीं है।
पुलिस के रडार पर फाजिल पुरिया
इस पूरे मामले में हरियाणवी गायक फाजिल पुरिया पर पुलिस का शिकंजा कस सकता है। इस मामले में दावा किया गया था कि फाजिलपुर गांव में कई रेव पार्टी का आयोजन किया गया था। इसमें सांपों के साथ एल्विश यादव ने कई वीडियो शूट कराए थे। फाजिलपुर गांव के इन वीडियो को भी पुलिस ने एल्विश की गिरफ्तारी का आधार बनाया था।

शेयर करें