रैली निकालकर ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक 

shikohabad news:  नारायण महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठवें दिन स्वयंसेवियों ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकालकर शहजलपुर के ग्रामवासियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया । रैली का शुभारंभ महाविद्यालय से कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनीष कुमार योगी और डॉ. वीरेंद्र प्रताप वर्मा के निर्देशन में हुआ ।  यह रैली सुभाष तिराहा व अंबेडकरनगर से होते हुए ग्राम शहजलपुर में पहुंची । स्वयंसेवियों ने रैली के माध्यम से जनसाधारण को सीट बेल्ट और हेलमेट का उपयोग करने व सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए सजग / प्रेरित किया । स्वयंसेवकों ने ग्राम पहुंचकर पांच-पांच स्वयंसेवियों के दल बनाएं तथा घर-घर जाकर यह सुनिश्चित किया कि जिनके पास दुपहिया वाहन है वह हेलमेट का उपयोग आवश्यक रूप से कर रहे हों, इसके साथ ही स्वयंसेवियों ने ग्रामवासियों के साथ सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी भी सांझा की ।
       शिविर के द्वितीय सत्र में स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय में आकर वनस्पति उद्यान की साफ-सफाई का कार्य किया तथा कम्पोस्टिंग के लिए एक गड्ढा खोदकर पेड़ों की सूखी पत्तियों को उसमें इकट्ठा किया । इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संतोष कुमार सिंह स्वयंसेविका शिवांगी सारस्वत , मोहिनी, महाविद्यालय के शिक्षक डॉ. कुलदीप सिंह, डॉ. अलख नारायण, डॉ. मोहित गुप्ता, डॉ. दिनेश, डॉ. अरविंद कुमार सिंह, राहुल यादव, प्रदीप यादव, संतोष कुमार आदि मौजूद रहे । कार्यक्रम में स्वयंसेवियों ने अपनी-अपनी प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को सफल बनाया । धन्यवाद ज्ञापन स्वयंसेवक रोहित शर्मा ने किया ।
शेयर करें