डीआरएम ने स्टेशन का निरीक्षण कर यात्रियों की सुविधाओं पर दिया जोर

shikohabad news: डीआरएम प्रयागराज ने बुधवार को  रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी विभागों, सिग्नल एंड टेलीकॉम के स्टोर रूम, आरपीएफ जीआरपी कैम्पस आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रेलवे अधिकारियों को यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक हिमांशू बदोनी ने उप मुख्य यातायात प्रबंधक टूंडला अमित सुदर्शन, डीएसटी उमेश पंडलिया समेत कई अधिकारियों के साथ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे पुर्नविकास के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने विकास कार्यों का ब्लूप्रिंट देखा। उन्होंने सर्कुलेटिंग एरिया में हो रहे निर्माण कार्य के बारे जानकारी की। ब्रिज से रेल ट्रैकों के दोनों ओर हो रही बाउंड्रीवॉल तथा उसके बराबर से गुजर रहे फ्रेट कॉरीडोर को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की।
shikohabad news
          वहीं प्लेटफॉर्म संख्या 1, 2 पर सिग्नल एंड टेलीकॉम विभाग, कैरिज एंड वैगन विभाग, आरपीएफ जीआरपी के कार्यालयों में निरीक्षण किया। उन्होंने यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए स्टेशन पर यात्रियों के लिए पीने के ठंडे पानी की व्यवस्था को जल्द ही दुरूस्त कराए जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान स्टेशन अधीक्षक राजेश्वर सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर आनंद कुमार, डब्ल्यूएमआई राकेश ग्रोवर समेत रेलवे के अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
 आरयूबी के प्रस्ताव पर दिया आश्वासन  –
 शिकोहाबाद। रेलयात्रियों एवं आमजन को सुविधा देने हेतु शिकोहाबाद-टूंडला छोर पर आरयूबी बनाए जाने के प्रस्ताव पर भी विचार किया। उन्होंने क्षेत्रीय लोगों की मांग पर विचार कर जल्द ही उन्हें पूरा कराए जाने का आश्वासन दिया। जिससे रेल ट्रैक पार करने के दौरान किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
shikohabad news
शेयर करें