प्रांजल सिन्हा की मशहूर टीवी शो शार्क टैंक में धमक

Ghaziabad news :  इंदिरापुरम के रहने वाले प्रांजल सिन्हा विश्वविख्यात हर्बल एक्सपर्ट पायल सिन्हा के छोटे बेटे हैं। पायल सिन्हा हमेशा से टीवी जगत और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर छायी रहती हैं। भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों से भी उन्हें और उनके हर्बल प्रोडक्ट्स को बहुत प्यार मिलता है। अब उनके बेटे प्रांजल सिन्हा ने भी टीवी पर दस्तक दे दी है। सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहे शार्क टैंक सीजन 3 में प्रांजल सिन्हा ने अपने पार्टनर्स अक्षिता अशोक और विक्रम कुमार के साथ अपनी लॉ फर्म समा का प्रतिनिधित्व किया और अपने युनीक कांसेप्ट ने सभी शार्क्स को बहुत प्रभावित किया । इसी के साथ प्रांजल सिन्हा शार्क्स से इन्वेस्टमेंट पाने में भी सफल रहे।
बता दें कि जिन केसों को सुलझाने में कोर्ट के अंदर कई साल लग जाते हैं प्रांजल सिन्हा अपनी लॉ फर्म समा” के जरिए उन्हीं केसों को मात्र 3 महीनों में सुलझा देते हैं और इस प्रकार से देश में बहुत तेजी से प्रसिद्धि प्राप्त कर रहे हैं।
प्रांजल सिन्हा ने अपनी लॉ फर्म की शुरूआत सन 2015 में की। वह समा के को-फाउंडर होने के साथ इंडियन मैडिएशन वीक के चीफ कोआॅर्डिनेटर भी हैं।
प्रांजल सिन्हा का शार्क टैंक में इन्वेस्टमेंट पाना गाजियाबाद के लिए गौरव की बात है।

शेयर करें