दीदार सिंह बनाए गए एके कॉलेज के नए प्राचार्य  

shikohabad news :  आदर्श कृष्ण महाविद्यालय के वरिष्ठतम प्रोफेसर डा. दीदार सिंह यादव ने बुधवार को नए प्राचार्य का पदभार ग्रहण किया है। महाविद्यालय के प्राधिकृत नियंत्रक विनीत कुमार यादव द्वारा वरिष्ठ प्रोफेसर तथा वर्तमान विभागाध्यक्ष सैन्य अध्ययन डॉ. दीदार सिंह यादव को आज बुधवार को प्राचार्य पद का कार्यभार ग्रहण कराया गया है। अभी तक डा मोहकम सिंह यादव इस पद पर कार्यरत थे ।  इस अवसर पर निवर्तमान प्राचार्य प्रोफेसर मौकम सिंह यादव, प्रो.  संजय यादव, प्रोफेसर के.के. यादव, प्रो अतुल कुमार यादव, प्रो जगदीश यादव, डॉ.गीता यादव, डॉ.विजेंद्र कुमार यादव, आशुतोष यादव, डॉ. लोकेश यादव , डॉ.देवेश यादव, डॉ. रविंद्र यादव , धीरज प्रताप, प्रैटी सिंह यादव, रामनिवास, सचिन, रिंकू यादव आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया । इस मौके पर डॉक्टर दीदार सिंह ने कहा कि वह कॉलेज को और अच्छी दिशा देने एवं शिक्षको, छात्र छात्राओं की समस्याओं को हल कराने के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध रहेंगे।
शेयर करें