संस्था द्वारा चार निर्धन कन्याओं का कराया गया विवाह 

shikohabad news  : रेलवे स्टेशन बटेश्वर रोड स्थित रेलवे कालोनी के मनोरंजन सदन के परिसर में मानवीय सेवा में समर्पित श्रीशिवा सुंदरकांड सेवा समिति के तत्वाधान और समस्त रेलवे स्टाफ द्वारा पंचम नवदिवसीय कथा में निर्धन कन्याओ के साथ श्रीराम कथा की अमृत वर्षा सम्पन्न हुई । वहीं अंतिम दिन कथा के बीच निर्धन चार जोड़ो का वेद मंत्रो के उच्चारण के साथ कन्याओं का विवाह कराया गया। इस दौरान कथा में आये सभी श्रद्धालुओं ने कन्याओ को आशीर्वाद दिया। इस मौके पर मुख्य स्टेशन अधीक्षक राजेश्वर सिंह, परीक्षित रोहन सिंह, यजमान अजय वर्मा, डा. राकेश कुलश्रेष्ठ, संस्था सचिव रामप्रकाश गुप्ता, नाहर सिंह भदौरिया , देवेंद्र शर्मा, नीरज कुमार राजपूत, प्रदीप भारद्वाज, राजू यादव, रामकिशन यादव, सर्वेश यादव, प्रमोद कुमार आर्य, राजवीर सविता, कामता प्रसाद, सोमेश, कन्हैया लाल गुप्ता, अंशुल यादत, राजेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
शेयर करें