Noida Suicide Case: लिव इन में रह रही महिला ने की खुदकुशी

Noida Suicide Case: । थाना सेक्टर-58 स्थित नवादा में किराये के फ्लैट में लिव इन में रह रही महिला ने फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। महिला पहले से शादीशुदा थी। उसने पति से तलाक ले लिया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि नावदा गांव में रहने वाली 32 वर्षीय महिला पुष्पा अपने दो बच्चों के साथ पिछले चार वर्ष से लिव इन में अर्जुन के साथ रह रही थी। वह मूलरूप से हरदोई की रहने वाली थी। महिला ने अपने फ्लैट के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को महिला के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस की टीम ने फंदे से महिला के शव को उतार कर पोस्टमार्टम कराया। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की शादी दस वर्ष पहले हुई थी। उसकी नौ साल की बेटी और पांच साल का बेटा है। महिला का पांच साल पहले तलाक हो गया था। इसके बाद वह नोएडा आई और एक कंपनी में काम करने लगी। चार साल पहले उसकी मुलाकात अर्जुन से हुई और वह उसके साथ रहने लगी। अर्जुन भी पहले से शादीशुदा है। उसके भी दो बच्चे हैं। वह अपनी पत्नी और बच्चे को छोड़कर पुष्पा के साथ रह रहा था। यहां पर वह ड्राइविंग करता है।

यह भी पढ़ें: Online Fraud: पापा मुझे बचा लो, सुनते ही पिता गिर गए बाद में पता चला..

 

थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला के मौत का कारण फंदे से लटकना आया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक पुष्पा और अर्जुन के बीच काफी दिनों से अनबन चल रही थी। आरोपी अर्जुन को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अभी तक महिला के परिजनों की तरफ से थाने में तहरीर नहीं दी गई है। अगर परिजनों के तरफ से कोई तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।

शेयर करें