लोकसभा चुनाव को सुभाष पार्टी ने ठोकी ताल

Ghaziabad news :  सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभाष पार्टी) के राष्ट्रीय कार्यालय पर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसके बाद प्रेस कांफ्रेंस करते हुए 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए सुभाषवादी पार्टी के 24 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की गई।
सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी ( सुभाष पार्टी ) प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा सुभाषवादी पार्टी अपने पूरे दमखम के साथ लोकसभा चुनाव लड़ रही है और जिस प्रकार हमारी नीतियों को जनता का समर्थन मिल रहा है उससे साफ दिखाई दे रहा है इन लोकसभा चुनाव में पार्टी को अच्छी सफलता प्राप्त होगी।

Ghaziabad news

सुभाषवादी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक सत्येंद्र यादव ने कहा वर्तमान समय में भारत में एक निराशा का भाव है। सुभाषवादी पार्टी इस निराशावादी वातावरण को दूर करेगी और जनता व देश विरोधी नीतियां अपनाने के कारण सत्ताधारी सरकार को बेदखल कर एक राष्ट्रवादी देशभक्त सरकार बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगी। इस अवसर पर समाजवादी भारतीय समाजवादी पार्टी के लोकसभा चुनाव की पहली प्रत्याशियों की सूची जारी की। जिसमें गाजियाबाद से धीरेंद्र भदोरिया, गौतम बुध नगर से एन.डी.दीक्षित, वाराणसी से रविकेश मिश्रा, प्रतापगढ़ से सुशील तिवारी, फूलपुर से सूर्य नारायण पांडे, प्रयागराज से संगीता यादव, बिजनौर से अर्चना चौधरी, एटा से अनुज यादव, देवरिया से विजय जुआठा, कुशीनगर से भगवंत यादव, कौशांबी से शिव प्रकाश मिश्रा, जहानाबाद से विक्रम सिंह, सलेमपुर से राम इकबाल यादव, बलिया से राजीव सिंह, मिजार्पुर से आदित्य पांडे, पाटलिपुत्र (बिहार) से उमेश प्रसाद, गोपालगंज(बिहार) से योगेंद्र राम, खादुर साहब (पंजाब) से परविंदर सिंह लखनऊ से निशांत श्रीवास्तव, उन्नाव से वीरेंद्र श्रीवास्तव, उषा वर्मा खिरी, राजेश मिश्रा धौरहरा, गोविन्द नारायण मिश्रा सीतापुर सभी उत्तर प्रदेश, पूर्वी दिल्ली (दिल्ली) से पीके सिंह, प्रत्याशी घोषित किए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कृष्ण गर्ग, मनोज शर्मा ‘होदिया’ पी. के. सिंह, जसविन्द्र सिंह, उमेश गिरि, अनुपम अग्रवाल, विवेक राणा, जगदीश राय गोयल, रिंकू, हरीश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Ghaziabad news

 

शेयर करें