गौर सिटी के दो फ्लैटों में भीषण आग, फायर सर्विस विभाग की समझदारी से ऐसे बुझ गई आग

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी 16 एवेन्यू सोसाइटी में आज सुबह भीषण आग लग गई। सूचना पाते ही फायर सर्विस की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। जिससे कई जान बाल बाल बच गई। यहां सोसायटी के दो फ्लैटों में आग लग गई। बिल्डिंग से आग की लपटें और धुएं का गुबार उठता देख लोगों की चीखें निकल गई। आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम और फायर ब्रिगेड़ विभाग को दी गई। घटना की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड़ ने स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है, दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आग पर कुछ देर में ही काबू पा लिया गया। किसी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।

यह भी पढ़े : Liquor Scam Case: सीएम केजरीवाल के खिलाफ ईडी ने दाखिल की नई शिकायत

 

जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी 2 के 16जी एवेन्यू में भीषण आग लग गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सीएफओ प्रदीप कुमार चैबे ने बताया कि जिस फ्लैट में आग लगी थी, उससे फैलकर अन्य फ्लैट में भी लग गई। दो फ्लैट्स में लगी आग के कारण कई लोगों के बिल्डिंग में फंसे होने की सूचना मिली है। मौके पर फायर ब्रिगेड़ की दो गाड़ियां पहुंची और आग पर किसी तरह काबू पाया। उन्होंने बताया कि जिस फ्लैट में आग लगी थी, उसके मालिक राहुल बंद करके बाहर गए हुए है। इस फ्लैट का ताला तोड़ने के बाद फायर सर्विस की के लोग अंदर घूस पाए। आग लगने की वजह से पूरा टॉवर धुएं की चपेट में आ गया है। फिलहाल सोसायटी में अफरा-तफरी का माहौल है। दमकल की गाड़ियां मौके पर हैं। कई लोगों के फंसने की आशंका जताई जा रही है. इसके साथ आग एक फ्लैट्स से दूसरे फ्लैट्स में भी फैलने का डर है। आग लनगे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

शेयर करें