1.10 करोड़ की नकली दवाओं की खेप पकड़ी

औषधी विभाग ने राजेंद्र नगर औद्योगिक क्षेत्र व न्यू डिफेंस कॉलोनी भोपुरा में किया सर्वे (रेड)
Ghaziabad news : औषधी विभाग (ड्रग्स) अधिकारियों ने क्राइम ब्रांच व साहिबाबाद थाना पुलिस के साथ मिलकर राजेंद्र नगर औद्योगिक क्षेत्र व न्यू डिफेंस कॉलोनी भोपुरा में दो जगह पर सर्वे (रेड) किया। दोनों जगहों से 1.10 करोड़ रुपये कीमत की गैस, शुगर व बीपी की नकली दवाइयों की खेप पकड़ी। मौके से कच्चा माल, मशीन, दवाइयां बरामद हुईं। टीम ने 14 सैंपल जांच के लिए भी भेजे हैं। टीम ने साहिबाबाद थाने में नकली दवा बनाने, बेचने व धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। कंपनी संचालक विजय चौहान को गिरफ्तार किया।
औषधी विभाग गाजियाबाद के ड्रग्स इंस्पेक्टर आशुतोष शर्मा ने बताया कि साहिबाबाद क्षेत्र में नकली दवाइयां बनाने का इनपुट मिला था। टीम नकली दवाई बनाने वालों पर नजर बनाई हुई थी। विभागीय अधिकारियों ने क्राइम ब्रांच व साहिबाबाद थाना पुलिस टीम को साथ लेकर सोमवार को राजेद्र नगर औद्योगिक क्षेत्र प्लॉट नंबर 77 व न्यू डिफेंस कॉलोनी भोपुरा के प्लॉट संख्या ए/8 पर सर्वे किया।
राजेंद्र नगर से नामी ब्रांड कंपनी की पेंडी दवाई, ओमेज डीएसआर व पेंडी के कैप्सूल खाली खोखे, पैकेजिंग मेटेरियल व उपकरण, हाईटेक बिलस्टर पैकेजिंग मशीन, हाईटेक कैप्सूल शैल एमबोसिंग मशीन, इंकजेट प्रिटिंग मशीन बरामद हुई। इसकी कीमत करीब 60 लाख रुपये है। जबकि न्यू डिफेंस कॉलोनी साइट से ग्लोकॉनॉर्म जी2 व जी1, टेल्मा एच, टेल्मा एम, पेंटोसिड डीएसआर, ओमेज डीएसआर, मॉबीजॉक्स, कच्चा माल, पैकेजिंग मेटेरियल व मशीन, वजन मशीन आदि बरामद हुए।

Ghaziabad news

तेलंगाना से मंगाया जा रहा था कच्चा माल
साहिबाबाद इलाके में नकली दवाई बनाने के काम को करीब एक साल से अंजाम दिया जा रहा था। औषधी विभाग के सर्वे में इसका पटाक्षेप हुआ है। ड्रग्स इंस्पेक्टर आशुतोष शर्मा ने बताया कि एक साल पहले ही राजेंद्र नगर में बोगस कंपनी खोली गई थी। कंपनी में तेलंगाना से कच्चा माल मंगाया जा रहा था। औषधी विभाग ने तेलंगाना के ड्रग्स आॅथिरिटी को कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा है।
नकली दवाई बनाने वालों पर रखी जा रही पैनी नजर
ड्रग्स इंस्पेक्टर आशुतोष ने बताया कि जनपद में नकली दवाइयां बनाने वालों पर लगातार नजर रखी जा रही है। नकली दवाईयों को बनाने के साथ सप्लाई करने वालों के नेटवर्क को तोड़ने पर भी काम हो रहा है। जल्द ही कई बोगस कंपनी पर कार्रवाई हो सकती है।

 

Ghaziabad news

 

 

शेयर करें