Greater Noida west : ब्लू स्क्वायर मॉल में बड़ा हादसा, दो लोगें की मौत

Greater Noida west :  यूपी के ग्रेटर नोएडा वेस्ट इलाके में बड़ा हादसा हुआ है। ग्रेनो वेस्ट के ब्लू स्क्वायर मॉल में ग्रिल गिर गई। ग्रिल दो लोगों के उपर गिरी जिससे दोनों लोगों की मौत हो गई। हादसे से मॉल में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।

बता दें कि बिसरख थाना इलाके के अस्पताल से सूचना मिली की ब्लू स्क्वायर मॉल पर छत से लोहे का स्ट्रक्चर गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ब्लू सफायर मॉल में ग्रिल लगाने का काम चल रहा था। कुछ लोग ऊपर काम कर रहे थे जबकि कुछ लोग नीचे काम कर रहे थे। उसी दौरान ग्रिल गिरी तो दो मजदूर नीचे दब गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के नाम हरेंद्र भाटी (35) पुत्र राजेंद्र भाटी निवासी गौशाला फाटक विजय नगर गाजियाबाद और शकील (35) पुत्र छोटे खां निवासी केला खेड़ा थाना विजयनगर गाजियाबाद बताए है।

शेयर करें