भाजपा महिला मोर्चा ने किया साहित्यकारों का सम्मान 

Firozabad news :  भाजपा महिला मोर्चा द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन श्रीअहिल्यावाई गर्ल्स इण्टर कॉलेज, मक्खनपुर में किया गया । इस मौके पर काव्य पाठ के साथ ही महिला साहित्यकार व कवियत्रियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मीना गुप्ता पूर्व प्रधानाचार्य मधु माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, शिकोहाबाद द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया । कार्यक्रम की मुख्य वक्ता युवा कवियत्री अपराजिता सिंह ने कविता पाठ कर पुण्यश्लोक माता अहिल्यवाई का जीवन वृतांत सुनाया। कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. स्नेहलता चतुर्वेदी ( डीन, शिक्षा संकाय, आगरा यूनिवर्सिटी ) ने कहा कि महिलाओं को शिक्षा के क्षेत्र में अभी और आगे बढ़ने की आवश्यकता है।
            इस दौरान कार्यक्रम में कवियत्री गोरांगी मिश्रा, पारुल सिंह राना ने कवितापाठ कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट शिवा भदौरिया द्वारा किया गया । इस अवसर पर रुचि चतुर्वेदी,  मालती धनगर, वर्षा वर्मा, खुशबू राजपूत, श्वेता शर्मा आदि उपस्थित रहीं ।
शेयर करें