सीडीओ ने बीस आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बांटे गए नियुक्ति पत्र 

Firozabad news :  बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार के अंतर्गत जनपद में 33 सहायिका के सापेक्ष पात्रता श्रेणी के आधार पर पदोन्नत चयन पश्चात् 20 आंगनबाडी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र का वितरण एवं इस वित्तीय वर्ष में स्वीकृत, निर्मित होने वाले 33 आंगनबाडी केन्द्र भवनों का निर्माण कार्य प्रारम्भ कराये जाने हेतु 04 आंगनबाडी केन्द्र भवनों विकास खण्ड नारखी में बछगावं, टूण्डला में गढी हर्राय, त्रिलौकपुर, एका नगला अकोला का शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन की अध्यक्षता में किया गया ।
           कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने सहायिका से पदोन्नति हुई सभी आगंनबाडी कार्यकत्रियों को पदोन्नति पत्र वितरित किया। इस अवसर पर उन्होने नव चयनित आंगनबाडी कार्यकत्रियों को बधाई देते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी आप लोगों को दी गयी है उसे पूरी निष्ठा लगन व मेहनत के साथ करते हुए अपने केंद्रों को अच्छे से संचालित करेगीं और आगनबाडी केन्द्र पर आने वाले बच्चों के स्वास्थ्य व शिक्षा का अच्छे से ध्यान रखेंगी । कार्यक्रम में उपायुक्त, श्रम एवं रोजगार मनरेगा, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी दयाशंकर, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं समस्त मुख्यसेविकाऐं एवं समस्त आंगनबाडी सहायिका एवं समस्त अपर कार्यक्रम अधिकारी ए0पी0ओ0 उपस्थित रहे ।
शेयर करें