जाट समाज कल्याण व सेवा संस्था रजिस्टर्ड ने बैठक कर बनाई रणनीति

Modinagar news : जाट समाज कल्याण एवं सेवा संस्था रजिस्टर्ड ने मंगलवार को एवीएस गार्डन में एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में जाट समाज के संयोजक डॉ रामवीर सिंह, बालेश्वर सिंह, चेतन नेहरा, दिनेश कुमार, संजय मलिक व सभी सदस्यों की सहमति से निर्विरोध विजय मलिक पुत्र नवाब सिंह को जाट समाज का नया अध्यक्ष चुना गया।
विजय मलिक ने सभी वरिष्ठ और सम्मानित संयोजक अजय मलिक और सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया।

शेयर करें