Noida News: सेंचुरी अपार्टमेंट में किया शहीदों को याद

Noida News: पुलवांवा हमले में शहीद हुए जवानों की याद में सेंचुरी अपार्टमेंट में दीप जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। आरडब्ल्यूए महासचिव पवन यादव ने बताया कि सेंचुरी परिवार के बच्चों को बताया कि देश के असली हीरो फिल्म स्टार नही देश के असली हीरो सेना के जवान है। आप सभी को सेना पर गर्व होना चाहिए ।

यह भी पढ़े : Farmers Protest: एनएच-9, गाजीपुर फ्लाईओवर पर पर जाम से राहत, लेकिन इस ओर से गए तो रास्ता ही सील

वही, शेषनाथ गौतम ने बताया किस तरह सेना के लोग हमारे लिए माइनस तापमान में भी बर्फ में खड़े होकर निडरता के साथ हमारी सुरक्षा करते हैं। वे है तो हम है। इसलिए हमें सदैव सेना का सम्मान करना चाहिए सेना ही नही हर अच्छे व्यक्ति का सम्मान जीवन में करना चाहिए। सेना के जवानों को याद करने कें दौरान एडी जोशी, विनोद टम्टा, शेषनाथ , दिलीप मिश्रा, अम्मा जोशी, एस के चैहान, मुकेश यादव, प्रतीक, आराध्या, आशी मेहता आदि सदस्य उपस्थित रहे।

शेयर करें