चरखी दादरी। हरियाणा सरकार के निर्देश अनुसार चरखी दादरी लघु सचिवालय स्थित डीसी कार्यालय में समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें डीसी व एसपी सहित सभी विभागों के अधिकारियों ने लोगों की समस्यायें सुनीं।
शिविर के पहले दिन सोमवार को 12 ही लोग पहुंचे थे जबकि मंगलवार को 66 लोग पहुंचे थे। वहीं, बुधवार को समस्या लेकर आने वाले लोगों की संख्या और बढ़ी है। आज 76 लोग अपनी समस्या लेकर इस शिविर में पहुंचे। जिनमें से 27 लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया गया।