गोपालगंज। जिले के मांझागढ़ प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुरानी बाजार में एक कार्यक्रम आयोजित कर शिक्षकों ने छात्रों को मेडल व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।
बताया जाता है कि राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद पटना द्वारा आयोजित राष्ट्रीय आय सह मेघा छात्रवृत्ति परीक्षा में गोपालगंज जिले से कुल 850 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें से 141 छात्र परीक्षा में सफल हुए है। जिसमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुरानी बाजार के 4 छात्र शामिल है। जिसमें वर्ग 9 छात्रा खुशी कुमारी, अंबुज कुमार, प्रियंका कुमारी, काजल कुमारी शमिल है।
बता दें कि इन सभी चयनित छात्रों को नौंवीं से लेकर 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई के लिए सरकार द्वारा प्रति वर्ष 12 हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएंगी। जिसको लेकर मंगलवार को विधालय में एक कार्यक्रम के दौरान चारों छात्रों को मेडल व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर मुखिया दिलीप कुमार, प्रधानाचार्य दीनानाथ आर्य, बीपीएम सौरभ कुमार, राजेश पेरे, शिक्षक, रमेश कुमार, प्रियंका, जयभान आदि उपस्थित रहे।
प्रभात तिवारी (संवाददाता)